अब करो कम और भोगो अधिकाधिक ही अपेक्षित

हाँआजकल मात्र सांसारिक विषय वस्तुओं की जानकारी और उसी अनुसार रहन-सहन ही प्रधान हो गया है । अधिक से अधिक सम्पत्ति कैसे अर्जन हो कैसे हमारी साधन सम्पन्नता हो यही आजकल की शिक्षा और व्यावहारिकता हो गयी है। आज की शिक्षा कर्म प्रधान व सम्पत्ति प्रधान बनकर रह गयी है । 'करो और भोगोमात्र। आजकल स्थिति बिगड़ कर यहाँ तक पहुँच चुकी है कि 'करोको भी महत्व न देकर 'भोगो ही भोगोवाली हो गयी है । 'करो कमऔर 'भोगो अधिककी स्थिति को ही लोग मर्यादा और प्रतिष्ठा मानने-समझने लगे हैं। अधिकतर लोग ही ऐसे प्रवृत्ति वाले हो गये हैं कि कुछ करना न पड़ेमगर भोग सबसे अधिक और सबसे अच्छा रहे। यही प्रवृत्ति झूठबेइमानीछल-कपटचोरी-डकैती,लूट-पाट-अपहरण और सभी भ्रष्टाचारों का मूल रूप प्रशासनिक घूसखोरी को उत्प्रेरित करते हुये व्यावहारिक बनाने के लिये मजबूर करती है । राजनेताओं की भी यही स्थिति हो गयी है जो नि:संदेह अराजकता की स्थिति उत्पन्न करते हुये राजनैतिक विघटनसामाजिक विघटनपारिवारिक विघटन और यहाँ तक की शारीरिक होता हुआ विनाश तक पहुँचा देती है। वर्तमान में पहुँचाती जा रही है मगर लोग समझ सम्भल नहीं पा रहे हैं बल्कि और ही गिरते ही जा रहे हैं । क्या चेतना-समझना-सम्भलना नहीं चाहिए अवश्य ही चेतना-सम्भलना चाहिए ।

आज की शिक्षा जीव को शरीर प्रधान से भी नीचे उतार कर शरीर को भी मात्र सम्पत्ति प्रधान बनाते हुये शारीरिक अस्तित्व को भी समाप्त करती जा रही है । आज भोग वृत्ति अंतिम सीमा तक पहुँच गई है । लड़के की शादी जल्दी हो जायभले ही वह न पढ़े। शादी जरूर की जायेगीभले ही कष्ट से ही सहीभोग ही भोगते हुये संसार में वंश वृध्दि करता हुआ फँसा ही रहे ।  अपने जीवोध्दार की बात सोच भी न सके ।
----- सन्त ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द जी परमहंस

Total Pageviews

Contact

पुरुषोत्तम धाम आश्रम
पुरुषोत्तम नगर, सिद्धौर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
फोन न. - 9415584228, 9634482845
Email - bhagwadavatari@gmail.com
brajonline@gmail.com