मर्यादा और महत्ता हेतु शिष्टता अनिवार्य

सद्भावी गुरुजन बन्धुओं आपके सम्बन्ध में अधिक क्या कहूँ या लिखूँक्योंकि आप लोग तो स्वतही विद्वान् जानकार एवं समझदार हैं । फिर भी  एक बात और तो कह ही देना चाहूँगा कि आपकी मर्यादा एवं महत्ता भी श्रेष्ठतर इसी में है कि शिष्टसंयमित और अनुशासित विद्यार्थी एवं समाज की रचना करेंक्योंकि शिष्टसंयमित और अनुशासित विद्यार्थी एवं समाज ही किसी के मर्यादा एवं महत्ता को भी जान-समझ एवं व्यवहारित कर सकता है और जब वह किसी की भी मर्यादा और महत्ता जानने-समझने देने-करने लगेगा तो फिर अपने विद्यादाता गुरु की कितनी मर्यादा और महत्ता देगा--यह स्वतही समझने योग्य बात है।

जो अशिष्टअसंयमित और अनुशासनहीन होगा वह किसी के मर्यादा एवं महत्ता को जानने-समझने की कोशिश ही नहीं  करेगा। करना भी चाहे तो आता ही नहीं । वह तो सदा अपने ही मर्यादा एवं महत्ता के चक्कर में पड़ा रहता है । उसे तो यह कदापि समझ में नहीं आता है कि मर्यादा एवं महत्ता पाने हेतु मर्यादा एवं महत्ता देना  अनिवार्य होता है क्योंकि किसी के लिये भी किसी व्यक्ति या समाज को मर्यादा दिये वगैर उस व्यक्ति या समाज से मर्यादा या महत्ता को पाना बिल्कुल ही असम्भव बात है क्योंकि जो बीज बोया जायेगाफसल और पौध-फल भी वही होगा यानी मर्यादा स्थापित करने से ही मर्यादा मिलेगी । मर्यादा एवं महत्ता और समझ अपने आप में एक उत्तम लक्षण है और किसी उत्तम लक्षण हेतु शिष्टता एवं संयमितता और अनुशासनिकता एक अनिवार्य पहलू है ।

अतबार-बारअनेकानेक बार पुनगुरुजन बन्धुओं से साग्रह निवेदन पूर्वक कहूँगा कि शिष्टसंयमित और अनुशासित समाज के रचना का पूरा-पूरा भार एक मात्र गुरुजन बन्धुओं को ही अपने पर ही लेना और सहर्ष उसे निभाना भी चाहिये। समाज की समुचित रचना आप ही बन्धुओं से सम्भव है । यदि आप संभल जायें तो सारा समाज संभल जाय । आज समाज जो भ्रष्टता के अंतिम रूप में पहुँच गया है,उसकी जिम्मेदारी गुरुजनवृन्द एवं शासन व्यवस्था की ही है । इसे गुरुजनवृन्द एवं सरकार स्वीकार कर सत्यता पूर्वक अपने जिम्मेदारी को समझ-बूझ कर अपने कर्तव्य पालन में समुचित रूप से लग जायें तो नि:संदेह दोष रहित सत्य प्रधान मुक्ति-अमरता सहित अमन-चैन का सुख-समृध्दि से युक्त समाज स्थित स्थापित हो जाये । चारो तरफ ही खुशियाली हो ही जायेगी । प्रायसब ही अपने आप को कृत-कृत्य ही देखने लगेंगे।
----- सन्त ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द जी परमहंस 

Total Pageviews

Contact

पुरुषोत्तम धाम आश्रम
पुरुषोत्तम नगर, सिद्धौर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश
फोन न. - 9415584228, 9634482845
Email - bhagwadavatari@gmail.com
brajonline@gmail.com